BIG BREAKING: चिराग पासवान लड़ सकते है विधानसभा चुनाव, NDA में हो सकता है टूट

1111
0
SHARE

बिहार विधानसभा चुनाव की अभी की सबसे बड़ी ख़बर सामने आ रही है, लोजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष चिराग पासवान लड़ सकते है विधानसभा चुनाव, और सूत्रों की माने तो बिहार के 143 सीटो पर चुनाव लड़ने का मन बना रही है लोजपा और ख़बर ये भी है जदयू को भी अकेले चुनाव लड़ने की अपील कर सकते है चिराग पासवान.

दरअसल जीतनराम मांझी के NDA में शामिल होने के बाद से NDA में चिराग पासवान पर बयानबाजी तेज हो गयी थी और चिराग पासवान भी सरकार के काम काज पर कई बार उंगली उठा चुके है, वही हाल ही में एलजेपी की बैठक हुई और उसमे कयास लगाये जा रहे थे की लोजपा NDA से अलग हो सकती है लेकिन ऐसी कोई बात सामने नहीं आई, लेकिन अभी जो ख़बर आ रही है उससे उम्मीद है की चिराग ने अकेले चुनाव लड़ने का मन बना लिया है, और 143 सीटो पर लोजपा के उम्मीदवार उतार सकते है.

लेकिन चिराग के इस फैसले से NDA का टूटना लगभग तय माना जा रहा है क्योकि नीतीश कुमार बिना बैसाखी के चुनाव में नहीं उतर सकते और अगर लोजपा उन्हें अकेले लड़ने की बात कहती है तो NDA टूट पक्की है.

LEAVE A REPLY