बीजेपी नेता निलेश मुखिया के हत्यारे कर रहे थे मरीन ड्राइव पर सैर, पटना पुलिस ने 40 दिन बाद दबोचा

416
0
SHARE

पटना में बीजेपी नेता निलेश मुखिया हत्या करने वाले 2 शूटर और एक लाइनर को मरीन ड्राइव में सैर करने के दौरान किया गिरफ्तार, पटना एसएसपी राजीव मिश्रा बीजेपी नेता नीलेश मुखिया को गोलियों से छलनी करने वाले दो शूटर और एक लाइनर को गिरफ्तार कर पीठ थप थपा रहे है, और बताते है कि 10 लाख की सुपारी देकर बीजेपी नेता निलेश मुखिया की कराई गई थी हत्या, आज पटना पुलिस ने दो शूटर और एक लाइनर को गिरफ़्तार किया गया है, पहले भी इस मामले दो शूटर को गिरफ़्तार किया था, हत्या कांड के 40 दिन बीत चुके है लेकिन मुख्य आरोपी पप्पू राय धप्पू राय और गोरख राय की अभी तक गिरफ़्तारी नही हुई।

पटना पुलिस पर से अपराधियो का खौफ खत्म हो गया है जिसकी वजह से 40 दिन पहले नीलेश मुखिया पर गोलीबारी करने वाले शूटर पटना के मरीन ड्राइव पर सैर करते है और पुलिस उन्हें 40 दिन बाद गिरफ्तार कर कामयाबी बता रही, लेकिन जी पप्पू राय, धप्पू राय और गोरख राय ने निलेश मुखिया को मरवाने के लिए 10 लाख की सुपारी दी थी उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई और सवाल पूछने पर पल्ला झाड़ते नजर आए एसएसपी राजीव मिश्रा, एसएसपी साहब कहते है की वर्चस्व की लड़ाई नीलेश मुखिया और पप्पू राय के साथ थी जिसकी वजह से हत्या हुई।

LEAVE A REPLY