BIG BREAKING: बिहार के DGP गुप्तेश्वर पांडे ने दिया इस्तीफा, लड़ सकते है चुनाव

1333
0
SHARE

बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने आज VRS ले लिया है और ख़बर है की विधानसभा चुनाव में बक्सर की सिट से चुनाव लड़ सकते है, गुप्तेश्वर पांडे ने रिटायरमेंट के ठीक पांच महीने पहले ही वीआरएस लिया है और सरकार ने उनकी अर्जी भी स्वीकार कर ली है.

गुप्तेश्वर पांडे के वीआरएस की ख़बर एक महीने पहले ही सामने आई थी लेकिन उन्होंने इस बात से इनकार कर दिया था, लेकिन आज विधानसभा चुनाव के तारीख के ऐलान होने के कुछ दिन पहले ही उन्होंने वीआरएस लिया है जो साफ़ दर्शाता है की वो विधानसभा चुनाव में अपना हाथ आजमा सकते है अहि गुप्तेश्वर पांडे ने अपने अपने facebook पेज पर लोगो के लिए एक मसेज भी डाला है जिसमे वो के नेता के लिबास में नजर आ रहे है और लिख रहे है की मेरी कहानी मेरी जुबानी सुनिए facebook पर 23 सितंबर शाम 6 बजे.

गुप्तेश्वर पांडे के इस मैसेज ही साफ़ इशारा कर रहा है की वो राजनीत के मैदान में उतरने आले है और इसका ईशारा उन्होंने पहले की कर दिया था और कहा थी नौकरी के के बाद मै राजनीति में मै जाऊंगा की नहीं इसकी गारंटी नहीं दे सकता.

LEAVE A REPLY