पटना. 9 नवंबर 1989…यही वो तारीख थी जब प्रधानमंत्री राजीव गांधी की सरकार थी. उनकी अनुमति के बाद 30 साल पहले अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर की नींव पड़ी थी. शिलान्यास के लिए पहली ईट विश्व हिंदू परिषद के तत्कालीन ज्वाइंट सेक्रेट्री कामेश्वर चौपाल ने रखी थी.मैं आपको बता दूं कि कामेश्वर चौपाल बिहार से हैं. मिथिला के रहने वाले हैं और वह दलित समुदाय से आते हैं. इस बार भी सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के अनुसार बने राम मंदिर तीर्थ ट्रस्ट के 15 सदस्य हैं. अब पक्का हो चुका है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 5 अगस्त को अयोध्या में भगवान राम मंदिर के पूर्ण निर्माण का शुभारंभ करेंगे.और वही नींव की पहली ईट रखेंगे. जिनमें कामेश्वर चौपाल अस्थाई सदस्य बनाए गए हैं. मीडिया से बात करते हुए कामेश्वर चौपाल उस दिन को याद करते हुए भावुक हो जाते हैं.और बताते हैं की शिलान्यास करवाना मेरे लिए वैसा ही था जैसे राम जी द्वारा शबरी को बेर खिलाना क्योंकि मैं एक दलित हूं. आगे वह बताते हैं कि शिलान्यास के लिए देश के लगभग दो लाख गावों से ईटे आई थी. संतो द्वारा एक दलित व्यक्ति से मंदिर का शिलान्यास करवाना हम दलितों के लिए ऐतिहासिक और गर्व का विषय है. अब तो सिर्फ यही इच्छा है कि मेरे सामने राम मंदिर बन जाए. मैं मिथिला की भूमि से हूं इसीलिए मैं इसके लिए अति उत्सुक हूं.अब भगवान श्री राम की कृपा से यह वक्त आ गया है.अब तो सिर्फ यही कामना है कि बिना विघ्न के यह कार्य मेरे जीवित रहते पूर्ण हो जाए.भावुक होते हुए उन्होंने कहा जीवन भर नहीं भूलूंगा गर्व की अनुभूति से भरा वह क्षण चौपाल की उम्र 66 साल है. वह कहते हैं कि पहली ईट रखने वाला पल मैं जीवन भर नहीं भूल पाऊंगा वो क्षण हमें हमेशा गर्व का अहसास करवाता है. राम मंदिर की नींव के लिए पहली ईट रखने के साथ ही चौपाल इतने मशहूर हो गए कि वे दो बार बिहार विधान परिषद के सदस्य भी बने. मैं आपको बता दूं कि भगवान श्रीराम का नाता बिहार से भी रहा है. उनकी पत्नी माता सीता का जन्म बिहार के सीतामढ़ी में हुआ था.तब से लेकर सीतामढ़ी और अयोध्या के रिश्ते को प्रगाढ़ माना जाता है. जब अयोध्या में राम मंदिर के बनाने के लिए संघर्ष चल रहा था. तब विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर राम मंदिर के निर्माण के लिए बिहार के कामेश्वर चौपाल भी ईट लेकर अयोध्या पहुंचे थे.