कोलकत्ता: त्योहारों के मौके पर आप अपने घरों में रंगोली और अल्पना बनाते है, ताकि आपका घर खूबसूरत दिखे, लेकिन कोलकत्ता में दुर्गा पूजा के मौके पर समाज सेवी संघ ने अपने 20 साल पूरे होने के मौके सड़क पर कई किलोमीटर की अल्पना एक संस्था के लोगो ने बनाई,
सड़क बने इस अल्पना को देख हर लोग चकित थे.
वही कलाकार भी इस अल्पना में रंग भरने पहुँचे.
इस वीडियो में देखे कैसे ऊँचाई से इतना बड़ा अल्पना कितना खूबसूरत लगता है,