पटना के चिड़िया घर में एक बड़ा हादसा टला. सुबह के लगभग 7 बजे जब चिड़ियाघर के अंदर लोग मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, तभी एक तेज रफ़्तार i10 कार चिड़ियाघर के गेट नंबर 2 को तोड़कर तेजी से अंदर घूस गयी, इस घटना के दौरान कई लोग बाल बाल बचे, आप वीडियो में साफ़ देख सकते है की कैसे दो लोग चिड़ियाघर के गेट नंबर दो से बाहर निकलने आगे बढ़ रहे है तभी कुछ सेकेंड में कार चिड़ियाघर का 12 फिट लंबा गेट तोड़कर अंदर घूस गयी, बताया जा रहा है कार बोरिंग रोड की रहने वाली प्रियंका कुमारी नाम की महिला चला रही थी, सचिवालय पुलिस ने कार तो जब्त कर लिया लेकिन महिला थाने से ही बॉन्ड भरवाकर फ़ौरन छोड़ दिया गया, पुलिस इस मामले कुछ भी बोलने से बच रही है.