छापेमारी के दौरान दारोगा आये हाईटेंशन तार की चपेट में, पुलिस कर्मियो ने चंदा करके भेजा एयर एम्बुलेंस से दिल्ली.

1637
0
SHARE

पटना के जक्कनपुर थाना के सब इंस्पेकटर छापेमारी के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आये, 2009 बैच के इंस्पेकटर इस घटना दौरान शिशुपाल बुरी तरह झुलस गए, लेकिन सरकार के बजाए पुलिस एसोसिएसन ने चंदा के पैसे से एयर एम्बुलेंस से दिल्ली aiims ईलाज के लिए भेजा, पुलिस एसोसिएसन जताया खेद, घटना आज दोपहर है, जब इंस्पेकटर शिशुपाल जक्कनपुर के एक घर में छापेमारी कर रहे थे, तभी घर के छत से गुजर रही बिजली की तार के चपेट में आकर झूलस कर अचेत हो गए, जिसके बाद उन्हें अपोलो बर्न हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने बेहतर ईलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया, जिसके बाद पुलिस एसोसिएसन ने चंदे  व्यवस्था की तब जाकर उन्हें ईलाज के लिए एयर एम्बुलेंस से दिल्ली भेजा गया, लेकिन एसोसिएसन अध्यक्ष ने खेद जाहिर किया है और कहा है की ड्यूटी के दौरान घायल हुए पुलिस कर्मियों को सरकार को चाहिए था सरकारी खर्च पर ईलाज के लिए भेजा जाए.

LEAVE A REPLY