पटना में बमबारी का लाइव विसुअल CCTV VIDEO.

1566
0
SHARE

पटना में हुई बमबारी का लाइव विसुअल आया सामने, घटना दो दिन पहले 20 सितम्बर की है जब पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के दरियापुर इलाके में अयान गारमेंट्स की दूकान पर अपराधियों ने दिन दहाड़े बमबारी की और फरार हो गए थे, वही इस घटना में दो लोग भी घायल हुए थे, आप 20 सितम्बर की इस CCTV फुटेज में साफ़ देख सकते है की एक वयक्ति दूकान के सामने मोटरसाईकल से एक बैग लेकर आता है और वहा पहले मौजूद एक वयक्ति को वो बैग देता है, जिसके बाद वो व्यक्ति बैग से बम निकालकर ताबर तोड़ दो बम दूकान में फेक देता है, जिसके बाद वहा अफरातफरी मच जाती है,  आप देख सकते है दूकान से एक व्यक्ति और एक बच्चा  भी निकलता है जो घायल नजर आते है, फिलहाल इस घटना के दिन ही पुलिस ने एक व्यकति को गिरफ्तार कर लिया था, और घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गई थी.

https://youtu.be/FZ-rHWYWuys

LEAVE A REPLY