बिहटा में सिनेमा हॉल मालिक की हत्या का खुला राज

1908
0
SHARE

पटना के बिहटा में 15 सितंबर को सिनेमा हॉल मालिक निर्भय सिंह की हत्या अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी, इस घटना के 48 घंटे के अंदर पटना पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, वही पकडे गए अपराधियों का मास्टर माईंड प्रिंस ने खुलासा किया की, निर्भय सिंह ने उसके पिता मुकेश को पैसे दिए थे, जिसके बाद निर्भय सिंह ने पैसे और जमींन के विवाद में पिछले साल मुकेश की हत्या करवा दी और उसकी माँ के साथ बत्तमीजी करता था, जिसके बाद प्रिंस ने बदला लेने लिए निर्भय सिंह को टारगेट कर बिहटा के महाकाल गैंग से मिलकर निर्भय सिंह की हत्या करवा दी, प्रिंस महकाल गैंग को 2 लाख की सुपारी भी दी थी, प्रिंस ने पुरे पुलिस महकमे के सामने कहा की उसे इस बात की ख़ुशी है की उसने निर्भय सिंह की हत्या करवा दी.

वही पुलिस ने महाकाल गैंग के चार अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है, गैंग के पास से पुलिस ने कई हथियार बरामद किये है, पुलिस को इस गैंग के दहशत फैलाने का एक वीडियो भी मिला है जिसमे गैंग का एक सदस्य बिहटा के एक इलाके में हवाई फायरिंग कर रहा है,  वही पुलिस ने इस हत्या काण्ड के सूटर की जल्द गिरफ्तारी का दावा भी किया है.

LEAVE A REPLY