मंत्री लेशी सिंह ने जदयू का अपमान होते होते बचा लिया, मंजीत से बनी बात

1611
0
SHARE

जदयू के पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने कुछ दिनों पहले ऐलान किया था कि वे 3 जुलाई को राजद का दमन थामेंगे। साथ ही महेश्वर सिंह ने भी दल बदलने का पूरा मन बना लिया था। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ राजद कार्यालय में उनकी मुलाकात भी हुई थी, जिसकी तस्वीर काफी वायरल हुई थी। परन्तु बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्री लेशी सिंह ने राजद को बड़ा झटका दिया है। लेशी सिंह पूर्व विधायक मंजीत से मुलाकात करने उनके आवास गोपालगंज पहुंचीं और घंटों तक बातचीत करने के बाद उन्हें मना लिया और सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पटना स्तिथ सरकरी आवास पर मंजीत को लेकर आ गयी।

MANJEET SINGH

बैकुंठपुर, गोपालगंज से विधायक रह चुके मंजीत सिंह इस बात से नाराज हो गए थे कि विगत विधान सभा चुनाव में उन्हें जदयू के तरफ से टिकट नहीं मिला। मंजीत सिंह जनता दल के पुराने नेता है और साथ ही नितीश कुमार के काफी करीबी माने जाते है। ऐसे में मंजीत की जब राजद से जुड़ने की बात आयी तो कहीं न कहीं मुख्यमंत्री की यह अवेहलना मानी जा रही थी। ऐसे स्तिथि में मंजीत की पुरानी साथी लेशी सिंह ने मामले को बिगड़ने से बचा लिया और अब ऐसा लग रहा है कि गेंद वापस से जदयू के पाले में आ गयी है।

REPORT : AKSHAY DEEP

LEAVE A REPLY