बिहार सरकार के मंत्री मदन साहनी ने नितीश कुमार के समक्ष इस्तीफे देने की पेशकश की है। अफ़सरशाही से तंग आकर समाज कल्याण मंत्री ने इतनी बड़ी घोषणा की है। मदन साहनी ने साफ़ कहा है कि मंत्रालय में अफ़सर तो क्या कोई चपरासी भी मंत्री का बात नहीं सुनता है। साथ ही साहनी ने नीतीश कुमार को धन्यवाद भी दिया कि जो पद और प्रतिष्ठा उन्होंने मुझे दिया है उसके लिए मैं आभारी रहूंगा लेकिन मंत्रालय में रहकर यदि मैं जनहित में कोई काम नहीं कर पा रहा हूँ तो मैं राजनीति नहीं कर पाउँगा। जब पत्रकारों ने श्री साहनी से सवाल किया कि वे पार्टी में बने रहेंगे या नहीं, तो उन्होंने साफ कहा कि पार्टी में बने रहेंगे।
एक तरफ जनता दल यूनाइटेड के पूर्व विधायक मंजीत सिंह को जैसे तैसे नीतीश कुमार ने मनाया है, और वहीं दूसरी तरफ उनके ही दल के मंत्री मदन साहनी को मानाने में सत्तादल क्या प्रयास करेगी यह देखना लाजमी होगा।

REPORT : AKSHAY DEEP