बिहार में कोरोना के मरीजो की संख्या हुई 126, पटना में मिला एक कोरोना पोसेटिव

1292
0
SHARE

बिहार में लोक डॉन के दौरान कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है, जहां कल 1 दिन में 16 मरीज कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे वही आज 13 करोना पोसेटिव मरीज बिहार में मिले है जिसमें 1 मरीज पटना से मिला है जबकि 7 मुंगेर, 4 बक्सर और 1 रोहतास से मिला है.

20 अप्रैल से जहाँ थोड़ी से लॉक डाउन में छूट दी गई थी वही इस छूट के दौरान 2 दिनों 30 कोरोना पोसेटिव मरीज मिलना बिहार के लिए चिंता का विषय है.

LEAVE A REPLY