बिहार से बड़ी खबर आ रही है बिहार में एक साथ 16 करोना पोसेटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है और बिहार में कुल मरीजो की संख्या 113 हो गई है, आज से जहाँ सरकार ने लॉक डाउन में थोड़ी सी छूट दी गई है लेकिन एक साथ 16 कोरोना के मरीज मिलने के बाद सरकार को सोचने पर मजबूर कर दिया है.
#BiharFightsCorona second update of the day.16 more covid-19 positive case in bihar taking the total to 113. 6-females 17,21,23,26,45,50 and 10-males14,16,18,18,19, 22,50,60,60,60 years from bihar sharief. came in touch with covid-19 positive. contact tracing on.
— Sanjay Kumar (@sanjayjavin) April 20, 2020
वही ये सभी 16 कोरोना पोसेटिव मरीज बिहार शरीफ से मिले है और इनकी उम्र 14 से 60 साल तक है जिसमे 10 पुरुष और 6 महिला है, बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.