छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष सहित 6 को भेजा गया जेल

1151
0
SHARE

पटना में कल छात्र राजद द्वारा कल बिहार में गिरती शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के दौरान इनकम टैक्स पर पथराव और लाठीचार्ज के बाद गिरफ्तार छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष सृजन स्वराज सहित 6 लोगो को जेल भेजा गया. दरअसल छात्र राजद ने बिहार में गिरती शिक्षा व्यवस्था खिलाफ मुख्यमंत्री घेराव करने निकले, लेकिन पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर पुलिस ने छात्रों को रोका, लेकिन राजद के छात्रों ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया, छात्र राजद  पुलिस बेरिकेटिंग को तोड़ने की कोशिश की, पुलिस ने हंगामा कर रहे छात्रों को रोकने  जमकर लाठियां भांजी और छात्रों खदेड़ दिया.

वही छात्रों ने पुलिस  जमकर पथराव करने लगे, अंत में पुलिस को छात्रों के पथराव को रोकने के लिए आँशु गैस के गोले दागे जिसके बाद हंगामा  छात्र भाग खड़े हुए, वही पुलिस ने छात्र राजद के अध्यक्ष सृजन स्वराज सहित 6 छात्र को हिराशत में ले लिया था जिसके बाद आज पुलिस सभी को जेल भेेेज दिया।

LEAVE A REPLY