राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व कद्दावर नेता मोहम्मद अली अशरफ फातमी ने आज जदयू का दामन थाम लिया है, पटना में आज अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ जदयू कार्यालय में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने जदयू की सदस्य्ता दिलवाई, अली अशरफ फातमी लोकसभा चुनाव में टिकट कटने से नाराज चल रहे थे, वही आज जदयू होते ही राजद छोड़ने की वजह भी बताया और कहा की पार्टी का छोड़ना बहुत तकलीफ देह होता है, लेकिन पार्टी में रहने की वजह न हो, जब सियासत के ऊपर पैसा ग़ालिब हो जाए बड़े लोग ग़ालिब हो जाए, मै समझता हूँ सियासत कम होती है गरीबो की बात कम होती है, और चंद लोगो की बात ज्यादा होती है, और आज नहीं कल जब राष्ट्रीय जनता दल के अंदर जो गिरावट आई है और जो आ रही है, इतिहास उसको याद करेगा, की शायद ऐसे लोगो की दोस्ती ही राष्ट्रीय जनता दल पर भारी पड़ेगी.
वही फातमी ने जदयू में आने की वजह सिर्फ नीतीश कुमार के कार्यो को बताया और कहा की मेरी 3 मीटिंग नीतीश कुमार जी से हुई, नीतीश कुमार विकर सेक्शन के लोगो के लिए काम किया है, अकलियतों के एजेंडो को जो उनके लिए काम होना था, अकलियतों के मामले हो या किसी उनके एजेंडो से समझौता नहीं किया, चाहे उसके अंदर मुश्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का मामला हो, या फिर अयोध्या का मामला हो, चाहे कश्मीर में हो रहा हो वो मुद्दा हो, या उनके डेवलॅपमेंट मुद्दा हो.