पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता और पीआईएल एक्सपर्ट मणिभूषण प्रताप सिंह आरा में हुए महिला के साथ अत्याचार सरकार से जवाब मांगते हुए कहा है की बहुत ही शर्मनाक एवम निनिदनीय घटना है. इसकी जितनी भी निन्दा की जाए कम है बिहार मे विधि व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नही है.
आज भोजपूर जिला के बिहियां में एक महिला को कुछ लोगों ने पहले तो पीटा फीर नंगा कर पूरे शहर में घुमाया और घंटों तक पुलिस वहॉ नही पंहुची, आखीर बिहार में पुलिस प्रशासन किस लिये है माफीयाओं को बचाने के लिये या फीर बाबुओं और राजनेताओं की चापलूसी करने के लिये इनकी अंतरात्मा पुरी तरह मर चुकी है. आखीर आम जनता पुन: एक बार जनताा को बेवकुफ बनाते हुए हर बार की तरह इस पूरे मामले की जाँच कर रिपोर्ट तलब की गई है साथ ही साथ आरोपियों की पहचान कर अविलंब गिरफ्तार करने का आदेश भी जारी किया गया है।
बेहद शर्मनाक. मै तो इसके विरूद्ध माननीय पटना उच्च न्यायालय मे जनहित याचिका दायर करूंगा।