पटना के सदाकत आश्रम में आज कांग्रेसी कार्यकर्ता को खासते नजर आये, लेकिन ये लोग किसी बिमारी नहीं बल्कि मिर्ची स्प्रे के डेमो के दौरान खासते नजर आये, दरअसल आज राजीव गांधी के जन्मदिवस के मौके पर पटना के सदाकत आश्रम में स्कूली छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए मिर्ची स्प्रे बांटा और इंदिरा शक्ति एप्प को लॉच किया और छत्राओ को उसके बारे में बताया की कैसे आप किसी मुसीबत में फंस जाते हो तो एक क्लीक से आप अपने घरवालों को सूचना दे सकते है, और मिर्ची स्प्रे से अपना बचाव भी कर सकते है, आज कांग्रेस के बिहार के सह प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने इस ऐप को लॉच किया,वही बिहार के प्रभारी राजेश लिलौठिया ने बताया की महिलाओ के साथ उत्पीड़न हो रहे है जिसको ध्यान में रखकर कांग्रेस ने ये कदम उठाया है.