Exclusive Video: पटना से NIA की सुरक्षा में तैनात जवान हुआ गायब

2445
0
SHARE

पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के एनआईए कार्यालय में तैनात बीएमपी 13 का जवान पंकज कुमार पाठक 18 अगस्त से गायब है, पंकज के परिजन पटना पहुंचकर अब अपने बेटे की तलाश में जुट गए है, वही शास्त्रीनगर थाने में बीएमपी 13 के कमांडर ने नवल किशोर सिंह आज 22 अगस्त को एफआईर दर्ज किया है, वही पुलिस की माने तो पंकज पाठक पटना के पटेल नगर के एनआईए कार्यालय में शाम 6 बजे ड्यूटी के लिए तैनात हुए लेकिन कुछ देर बाद बिना किसी को बताये कही चले गए,  जिसके बाद उनकी कोई खबर नहीं मिली, फिलहाल पुलिस इलाके की सीसीटीवी फुटेज और पंकज के कॉल डिटेल्स को खंगाल रही है.

LEAVE A REPLY