बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने NIPAH वायरस पर चिंता जताते हुए कहा है. अब एक वायरल डिजीज शुरू हो गया है केरला में, कोई ठिकाना है हमारे बिहार का आदमी देश के कोने कोने में है पता नही कौन चला गया किसको हुआ और यहाँ आ जाए, उसके बारे में अवेयरनेस जरूरी है, वहा के केले में दाग आ गया वो मत खाइये, आम गिरा हुआ है नीचे उस आम को उठाकर मत खाइये है, और ये अवेयरनेस हो स्वास्थ विभाग की ओर से.
वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज संवाद में स्वास्थ्य विभाग की कई योजनाओं का भी शिलान्यास किया, और इसी मौके उन्होंने इस वायरस पर चिंता जताई.