बिहार के बाहर रह रहे बिहारियों को राज्य प्रगति के लिए सुझाव देने का वीडियो बीजेपी एनआरबी सेल ने जारी किया.

1377
0
SHARE

भारतीय जनता पार्टी ने बिहार चुनाव में मैनीफेस्टो में योगदान देने के लिए राज्य के लोग और बाहर रह रहे लोगों से सुझाव मांग रही है, बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल पिछले महीने पीसी कर ये बात कही, वहीं अब बीजेपी एनआरबी सेल की ओर से उनके अपने फेसबुक पेज से इसको रिलीज किया गया है.

https://www.facebook.com/bihardilmein/posts/158390122585229

वही बीजेपी एनआरबी सेल के को कन्वेनर मनीष सिंहा ने इसको लेकर बताया कि ‘ बहुत से बिहारी देश विदेश में सफलता के झंडे गाड़ रहे है, वो भी अपने राज्य के विकास में योगदान देना चाह रहे है और उनके सुझाव से प्रदेश के उन्नति को तेज गति देंगे.

बिहार एनआरबी सेल और मनीष सिंहा लगातार कई सालो से बाहर रह रहे बिहारियों को जोड़ रहे है , पिछले माह के डिजिटल कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रविशंकर और बिहार भाजपा प्रमुख ने 400 से ज़्यादा अप्रवासी बिहारियों को संबोधन किया और उसी दिन अप्रवासी बिहारियों से सुझाव मांगने की घोषणा की थी, और कहा थे बेहतर सुझावों को वो भाजपा अपने मैनिफेस्टो में जगह देगी, और आने वाली एनडीए सरकार उसे लागू करेगी.

LEAVE A REPLY