रामविलास पासवान का हुआ निधन, चिराग ने कहा Miss You Papa

905
0
SHARE

देश के केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का निधन, चिराग ने कहा miss you papa, पिछले कई दिनों से केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का इलाज चल रहा था और चिराग पासवान इस चुनाव की की घड़ी में अपने पापा की सेवा के लगे थे, लेकिन आज देर शाम रामविलास पासवान का निधन हो गया, चिराग पासवान ने खुद रामविलास पासवान के साथ अपने बचपन की फ़ोटो डालकर tweet किया और लिखा Miss you papa.

वही जैसे ही केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन की खबर आई तो देशभर के राजनीतिक गलियों में शोक की लहर फैल गई, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुःख व्यक्त किया, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त किया देश के सभी राजनीतिक दलों ने शोक व्यक्त किया है और सभी ने कहा है कि एक युग का अंत हुआ है.

LEAVE A REPLY