बिहार चुनाव से ठीक पहले एनडीए में जीतनराम मांझी के आने के बाद लोजपा और हम के बीच तना तनी चल रही है लेकिन एनडीए के नेता दोनों की हरकतों से परेशान है वही आज पटना में बीजेपी के एमएलसी संजय पासवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जहाँ इस चुनाव में 204 सीटों पर विजय करने की तैयारी की बात कर रहे है तो दूसरी ओर मांझी और चिराग के बीच हो रही रही तना तनी को लेकर नाशिहत भी दी और कहा कि मांझी और चिराग को दी संजय पासवान ने नसीहत, हमारे जो छोटे मोटे सहयोगी पार्टी है वो अपना क्रिया कलाप अविलंब बंद करे, भाजपा जदयू के पुराना सास्वत संबंध है ये रहने वाला है और मांझी जी और लोजपा कुछ बोल रहे है तो चिंता की बात है और उसको हमारे नेता गंभीरता से लेंगे, आज से कल तक सब कुछ तय हो जाना चाहिए.