कल बिहार को मिलेगा 125 करोड़ की लागत से बना कृषि भवन

1226
0
SHARE

बिहार में चुनाव का समय है और इस चुनावी समय में बिहार वासियों को लगातार चुनावी सौगात भी मिल रहे हैं और इसी कड़ी में कल बिहार की राजधानी में बना 125.23 की लागत से बना कृषि भवन का उद्घटान होगा, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार कल शाम 4 बजे इस हाईटेक कृषि भवन का उद्घटान करने वाले है,

मंत्री प्रेम कुमार ने बताया इस कृषि भवन में मुख्यालय का सभी कार्यालय एक ही छत के नीचे होगा और 23.80 एकड़ में ये कृषि भवन फैला हुआ है इस भवन की पुनरीक्षित लागत 125.23 करोड़ रूपये है, इस भवन की संरचना हरित भवन परिकल्पना, वर्षा जल संचयन, शून्य जल निर्वहन तथा भूकंपरोधी है और 14 फरवरी 2014 को इस भवन का शिलान्यास हुआ था.

 

LEAVE A REPLY