शिवसेना बिहार के नेताओ ने सिंह राजपूत मामले में अपने ही पार्टी के नेताओ को कठघरे में खड़ा किया

1355
0
SHARE

सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच को प्रभावित करने में मुंबई की शिवसेना सरकार लगी है ये कहना है बिहार के शिवसेना के नेताओ का, आज पटना में शिवसेना बिहार के प्रवक्ता विकास ज्योति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सुशांत सिंह राजपूत मामले जांच को प्रभावित करने का आरोप शिवसेना की सरकार पर लगाया और एक पोस्टर भी जारी किया जसिमे सोनिया गांधी, शरद यादव, उद्घव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे की तस्वीर लगाया और स्लोगन लिखा ‘बॉलीवुड के चार दलाल शरद सोनिया उद्धव का लाल’ शिवसेना बिहार के प्रवक्ता विकास ज्योति ने कहा कि जिस बाला साहेब से प्रधानमंत्री की कुर्सी हिल जाया करती थी उसके बेटे को एक आईपीएस से इतना डर, अगर हम गलत नही थे तो जांच हो जाने दिया देता दूध का दूध पानी का पानी हो जाता, हम बिहारियों को गर्व होता कि महाराष्ट्र में मेरा सरकार है और उन्होंने उन बिहारियों के लिए इतना बड़ा काम कर दिया, सुशांत प्रकरण में मुंबई की सरकार के द्वारा पाकिस्तानी की तरह व्यवहार किया गया, जो जाधव के साथ पाकिस्तान में व्यवहार हो रहा है वही व्यवहार हमारे आईपीएस ऑफिसर के साथ मुंबई में हो रहा है, इसलिए हम बिहारी अपने स्वाभिमान के लिए किसी बजी हद तक जाएंगे, बिहार के शिवसेना के नेताओ के साथ भी भेद भाव होते रहा है, शिवसेना को बिहार में लोग इसलिए जनता है क्योंकि वहाँ बिहारियों को पिटता है.

LEAVE A REPLY