पटना में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के घर का घेराव आज राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के एएनएम और फार्मासिस्ट ने किया ये सभी अपनी मांगों को लेकर 55 दिनों से हड़ताल पर है लेकिन इनकी मांगे पूरी नही जिसके बाद आज सैकड़ो की संख्या में एएनएम और फार्मासिस्ट ने मंत्री से घर का घेराव कर दिया और घंटो धरने पर बैठे रहे इनकी मांग है कि 2015 में बिहार कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा लिखित परीक्षा ली गई जिसमें आयुष चिकित्सक फार्मासिस्ट और एएनएम का संविदा पर बहाली हुआ उस समय आयुष चिकित्सक का वेतन 20 हजार फार्मासिस्ट का 12 हजार और एएनएम का 11500 मानदेय तय था, लेकिन दिसंबर 2018 में मुख्यमंत्री ने आयुष चिकित्सक का मानदेय 20 हजार से बढ़ाकर 44 हजार कर दिया गया लेकिन फार्मासिस्ट और एएनएम के मानदेय में वृद्धि नही किया गया, एक ही विज्ञापन के माध्यम से तीनों पदों की बहाली हुई थी लेकिन फार्मासिस्ट और एएनएम कर साथ अन्यान्य क्यों हो रहा है.