WHO ने कहा है अब करोना के साथ जीना सीख लीजिए, युवाओं को भी है इससे बड़ा खतरा

1272
0
SHARE
विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ ने साफ साफ कह दिया है कि अब कोरोना के साथ ही लोगों को जीना सीखना होगा और युवाओं को भी है इससे बड़ा खतरा है,
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने गुरूवार को चेतावनी देते हुए कहा कि फिलहाल कोरोना वायरस की वैक्सीन बनने में वक़्त लगने वाला है, दुनिया को इसके साथ जीना सीख लेना चाहिए,
WHO के प्रमुख टेड्रॉस अडहॉनम गीब्रीएसुस ने बताया है कि दुनिया को करोना वायरस के साथ ‘जीना सीखना होगा. WHO ने चेतावनी दी है कि अगर युवा ये समझ रहे हैं कि उन्हें वायरस से खतरा नहीं तो ऐसा गलत सोच रहे है, युवाओं की न सिर्फ संक्रमण से मौत हो सकती है, बल्कि वे कई कमजोर वर्गों तक इसे फैलाने का काम भी कर रहे हैं,

LEAVE A REPLY