पूर्णिया: कुदरत का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बिहार में एक बार फिर वज्रपात का कहर बिजली गिरने की यह घटना पूर्णिया के धमदाहा थाना क्षेत्र के सिंघाड़ा पट्टी गांव की बताई गई है. वज्रपात होने पर परिवार को संभलने तक का मौका नहीं मिला. बिजली गिरने की इस घटना में कैलाश मंडल उनके पुत्र दिलखुश कुमार और बहू निभा देवी की मौत हो गई है. एक ही परिवार से तीन लोगों की मौत ने पूरे गांव में मातम का माहौल बना दिया है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जा रहा है. रविवार की सुबह से ही उत्तरी बिहार के कई इलाकों में बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.मैं आपको बता दूं कि यह अलर्ट राज्य के 11 जिलों के लिए जारी हुआ है.सीतामढ़ी में 12 घंटे की भारी बारिश की संभावना को देखते हुए पूरे जिले में रेड अलर्ट किया गया है.बारिश से नदियों के जल स्तर में बढ़ोतरी हो सकती है. सीतामढ़ी के बागमती और अधवारा नदियां फिलहाल खतरे के निशान से नीचे है. बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में कैंप करने का निर्देश दिया है.