तेजस्वी यादव ने कहा चारा घोटाला तो 46 लाख का था, लेकिन पिछले 15 सालों में 55 घोटाले हुए है

1244
0
SHARE
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज आरा शहिद के परिजनों से मिलने निकले इस दौरान तेजस्वी यादव ने चीन के मसले पर बोला की हमारी पार्टी भारतीय सेना के साथ है लेकिन सवाल फिंगर पॉइंट तक चीन के पहुंचने का है, रिटायर आर्मी अधिकारी भी सवाल उठा रहे है,
वही तेजस्वी यादव उत्तर बिहार में बाढ़ के खतरे की बात की और कहा कि जलजमाव के कारण सभी जिला मुख्यालय के लोग परेशान, करोड़ो रुपए पानी की तरह बहाए गए लेकिन कहीं कुछ नही हुआ.

तेजस्वी यादव ने सृजन घोटाले पर कहा कि सृजन घोटाला 33 सौ करोड़ का है, सरकार संरक्षण देती है, निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, उड़ीसा आंध्र के रहनेवाले अधिकारी का बिहार में क्या इंटरेस्ट हो सकता है, चुनाव के बाद केपी रमैया को लैंड टिब्यूनल का अध्यक्ष बनाया गया, 55 घोटाले बिहार में हुए, क्या करवाई हुई, चारा घोटाला में तो मात्र 46 लाख का घोटाला हुआ, यहां चूहा बांध काट देता है, शराब चूहा पी जाता है, नगर निगम में भी घोटाला हुआ, जो घोटाला हुआ उसके तार लंबे है बड़ी मछलियों को बचाया जा रहा है, हमारे पास सृजन मामले के डाक्यूमेंट्स है सरकार का पैसा सृजन के खाते में जाता था.

LEAVE A REPLY