बाप रे : बिहार में 12 घन्टे में 85 कोरोना पोस्टिव, बिहार का आंकड़ा 700 के करीब

1462
0
SHARE

बिहार में 12 घंटों के अंदर 85 करोना कि पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जो आकड़ा काफी चौकाने वाला है बिहार में जो बिहारी मजदूर आये है उनसे कोरोना का खतरा और बढ़ गया है, बिहार के स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर उन जिलों की जानकारी दे रहे है जहाँ कोरोना के पोसेटिव केस मिल रहे है, वही पटना जिला में इन 12 घन्टो में 9 कोरोना के पोस्टिव मामले सामने आए है और आज बिहार में कोरोना का आंकड़ा 696 हो गया है.

LEAVE A REPLY