बिहार में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और बिहार की राजधानी रेड जोन में है लेकिन इस बीच पटना से एक बड़ी खबर आ गई है जहां पटना के 5 बीएमपी जवान में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पटना के बीएमपी में हड़कंप मच गया है पांचों बीएमपी जवान बीएमपी के मेस में खाना खाते थे और उनके साथी जवानों में भी अब डर बन गया है, आपको बता दें कि खाजपुरा पटना में कोरोनावायरस का हॉटस्पॉट है और खबर है कि बीएमपी के जवान उसी इलाके में खरीदारी करने जाते थे, आज स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर पांचो बीएमपी जवान के बारे में जानकारी दी है.
#BiharFightsCorona 6th update of the day.5 more covid-19 +ve cases in bihar taking the total to 579.5-males 30,36,50,52 and 57 years from khajpura patna.all are bmp jawans.we are ascertaining their further infection trail.
— sanjay kumar (@sanjayjavin) May 8, 2020