05 मई को 179 मालगाड़ियों का हुआ परिचालन,

1101
0
SHARE

हाजीपुर: लॉकडाउन में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति एवं लदान हेतु पूर्व मध्य रेल द्वारा मालगाड़ियों का परिचालन निरंतर जारी है । इसी क्रम में बाजार में आवश्यकता की सभी चीजों की उपलब्धता बनी रहे इसके लिए पूर्व मध्य रेल में दिनांक 05 मई, 2020 को 179 मालगाड़ियों का परिचालन किया गया ।

इस दौरान दिनांक 05 मई को पूर्व मध्य रेल के विभिन्न टर्मिनलों पर 74 रेक की लोडिंग की गई एवं 22 रेक अनलोड किए गए । इनमें आम लोगों के दैनिक आवश्यकता से जुड़ी वस्तुओं के 07 रेक तथा कोयला के 67 रेक सहित कुल 74 रेक की लोडिंग की गई । साथ ही खाद्य सामग्री के 02 रेक, पेट्रोलियम पदार्थ के 01 रेक तथा 19 रेक कोयला सहित कुल 22 रेक अनलोड किए गए ।

विदित हो कि कोविड-19 को देखते हुए इस वायरस के प्रसार को रोका जा सके, इसके लिए दिनांक 17.05.2020 तक पूरे देश में लॉकडाउन लागू है । इस दौरान आम लोगों को गेहूं, चावल, नमक सहित दैनिक आवश्यकता की किसी भी वस्तुओं की उपलब्धता में कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए प्राथमिकता के साथ मालगाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है । इसके अलावा छोटे व्यापारियों की सुविधा हेतु समय-सारणी पर आधारित पार्सल स्पेशल ट्रेनों का भी परिचालन जारी है ।

LEAVE A REPLY