इन दिनों सोशल मीडिया पर एक काफी है चौकाने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें एक बंदर एक मोटरसाइकिल से गली में घुसता है और एक बच्ची को घसीट कर ले जाता है लेकिन कुछ दूर जाकर लोगों के हड़काने के बाद वह बच्ची को छोड़कर फरार हो जाता है. और इस वीडियो को शेयर अमेरिका के पूर्व बास्केटबॉल प्लेयर रेक्स चैपमैन ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है.
Can’t remember the last time I saw a monkey ride-up on a motorcycle and try to steal a toddler. It’s been ages…pic.twitter.com/PBRntxBnxw
— Rex Chapman🏇🏼 (@RexChapman) May 4, 2020
वही फुटबॉलर नेम इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है ‘ मुझे याद नहीं है कि मैंने कभी बंदर को मोटरसाइकिल चलाते हुए देखा है और बच्ची को किडनैप करने की कोशिश करते हुए’ लेकिन वाकई में यह वीडियो काफी चौकाने वाला है जिस तरह से वीडियो में दिख रहा है एक बंदर किसी खिलौने वाली मोटरसाइकिल से गली में घुसता है और एक बच्ची को घसीट कर ले जाने की कोशिश करता है और लोगों के चिल्लाने के बाद बंदर अचानक फरार हो जाता है