पटना में हर रोज डेढ़ सौ लोगो के बिच इस लॉक डॉउन के दौरान राशन दे रहे है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे है

1180
0
SHARE
देश में लॉक डॉउन की वजह से हर राज्य और हर जिले में रोज कमाने खाने वाले लोगो की हालत खराब हो रही है वही बिहार की राजधानी पटना के वार्ड 22  बी में पूर्व मुखिया और पार्षद पति नीलेश प्रसाद ऐसे लोगो के बिच राशन बात रहे है जिनके पास सरकारी राशन कार्ड नहीं है और सबसे ख़ास बात ये है की नीलेश प्रसाद जितने भी लोगो के बिच राशन बाँट रहे है उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना सीखा रहे है और सभी सोशल डिस्टेंस के तहत ही राशन भी दे रहे है, इस मुसीबत की घडी में नीलेश प्रसाद हर रोज लॉक डाऊन के दौरान लगभग डेढ़ सौ लोगो को राशन बाँट रहे है जिसमे चावल दाल सोयाबीन सहित कई जरुरी सामन है.

LEAVE A REPLY