इंदौर में फँसे पटना के अलावलपुर निवासी को राशन पहुँचाया रविशंकर प्रसाद ने

1155
0
SHARE

पटना के अलावलपुर गाँव के निवासी श्वेताश्व सुमन अपनी नौकरी के क्रम में इंदौर गए थे और लॉकडाउन के कारण वहाँ फँस गए थे। ये एक प्राइवेट टेलीफ़ोन कम्पनी के लिए काम करते हैं और उसी क्रम में वे विगत 20 मार्च को इंदौर पहुँचे थे। लेकिन काम पूरा होने से पहले ही देश व्यापी लॉक्डाउन की घोषणा कर दी गयी और श्री सुमन अपने घर नहीं आ सके। वे इंदौर के एक गेस्ट हाउस में ही फंसे रह गए।

लॉकडाउन का इंदौर शहर में व्यापक असर है और दुकान बंद हैं। ऐसे में राशन ख़त्म होने पर सुमन की चिंता बढ़ गयी और अंत में उन्होंने वहीं बैठे बैठे अपने सांसद रविशंकर प्रसाद से सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई।

रवि शंकर प्रसाद के निर्देश पर इंदौर के डाक विभाग के कर्मचारी सक्रिय हुए और तुरंत श्री सुमन को सम्पर्क कर उन्होंने राशन पहुँचाने का आश्वासन दिया। और कुछ ही घंटों के अंदर डाक विभाग के कर्मचारियों ने उन्हें राशन पहुँचा दिया।

LEAVE A REPLY