बाबा जय गुरुदेव धर्म विकास संस्था पटना संगत की ओर से सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के बीच राशन वितरण किया गया

1693
0
SHARE

कोरोना संक्रमण विश्व मे एक महामारी का रूप ले लिया है यह एक वैश्विक संकट है ऐहतियातन भारत सरकार ने 21 दिनों के लिए देश मे संपूर्ण लॉक डाउन कर दिया है, लेकिन इस लॉक डाउन में सबसे ज्यादा प्रभावित मजदूर वर्ग हुए है जो रोज कमाते है तब खाते है और जबकि देश मे लॉक डाउन है संक्रमण से बचाव हेतु देश के अंदर सारे काम बंद है तो फिर इन दिहारी मजदूरों का क्या जब कमाएंगे नही तो खाएंगे कहाँ से लेकिन देश मे सम्पूर्ण लॉक डाउन के आदेश के साथ ही केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने इन वर्ग का भी ख्याल रखा है और इन्हें सरकार की ओर से राशन मुहैया कराई जा रही है

लेकिन इस संकट के घड़ी में कई स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी मदद का हांथ बढ़ाया है इसी कड़ी में मानवहित मे काम करने वाले बाबा जय गुरुदेव धर्म विकास संस्था पटना संगत की ओर से सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के बीच राशन वितरण किया गया.

इन्होंने बताया कि हम इस संकट के घड़ी में इस संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक कर रहे है

साथ ही जब तक देश मे स्थिति सामान्य नही होती है तब तक यह संस्था लोगों के लिए राशन मुहैया कराती रहेगी।

LEAVE A REPLY