बिहार सरकार के मंत्री ने कोरोना को लेकर चीन पर तंज़ कसा और भारतीय को योग की सलाह दी

960
0
SHARE

चीन से शुरू हुआ कोरोना का कहर अब पूरी दुनिया के 149 देशों को अपने आगोश मे ले लिया है । इधर भारत के कई राज्य इससे प्रभावित है बिहार मे भी अबतक कई मरीज बिभिन्न अस्पतालों मे भर्ती हैं जिनका इलाज चल रहा है इसके अलावे बिहार के पाँच जिले मे कोरोना को लेकर धारा 144 लगा दिया गया है । इधर बिहार सरकार के भाजपाई मंत्री कोरोना के इस कहर के लिए चीन और दूसरे अन्य देशों को जिम्मेदार ठहराया है ।जरा देखिये बिहार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा अपने ट्वीट मे क्या कहा है ….

इतना नहीं विजय कुमार सिन्हा ने अपने अगले ट्वीट मे भारत के लोगों को योग और प्राणायाम करने की सलाह भी दी ।
कोरोना वायरस सहित कई बीमारी महामारी बाहरी देशों से आया। स्वार्थ हिंसात्मक प्रवृत्ति त्यागकर मानवीय संवेदना के प्रति सजग होना है। पश्चिम देशों का नकल करने से मां भारती के संतान भयभीत होने के बजाय योगा, प्राणायम, स्वच्छता अभियान से इस महामारी को रोक सकते हैं।
अंत मे विजय कुमार सिन्हा ने 31 मार्च तक बिहार के सभी कौशल विकाश केंद्र को बंद करने के निर्दश भी जारी कर दिये है ।

LEAVE A REPLY