पटना: जगजीवन राम रेलवे स्टेडियम खगौल दानापुर पटना में भारतीय सेवा संघ की ओर से एकलव्य क्रिकेट कप टूर्नामेंट 2020 का फाइनल आयोज आज होना था किंतु सरकारी घोषणा के उपरांत और कोरोना वायरस के फैलने की आशंका को देखते हुए फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट को अगले घोषित तारीख के लिए स्थगित कर दिया गया है पर जो क्रिकेटर पहले खेल चुके थे उन बच्चों को सम्मानित कर यहां से सारी टीमों को रवाना कर दिया गया.
इस टूर्नामेंट में जमुई मुंगेर नालंदा बेगूसराय गया मुजफ्फरपुर समस्तीपुर और अरवल को खेलना था चौकी नहीं खेल पाए किंतु दिनांक 12 मार्च 2020 को जमुई और मुंगेर का मैच हो चुका था जिसमें मुंगेर टीम ने 152 रन बनाकर जीत दर्ज की थी और मुंगेर टीम 122 रन बनाकर रनर अप बनी सभी प्रतिभागियों को पटना से रवाना करने से पहले ड्रेस और मेडल देकर सम्मानित किया गया जीतने वाली टीम को 5000 और अन्य सभी टीमों को 2000 का इनाम दिया गया इस कार्यक्रम में डॉक्टर माया नंद प्रसाद मुख्य अतिथि भारतीय सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयवीर जाटव राष्ट्रीय महासचिव अनामिका पासवान आयोजक में तुलसी देवी अशोक कुमार आदर्श कुमार दीपक शर्मा अतिथियों में अतिथियों में मीरा देवी सुनीता प्रसाद विजय चौधरी जगमोहन गलत विश्वनाथ प्रताप सिंह संतोष पासवान अखिलेश पासवान आदि मौजूद रहे. भारतीय सेवा संघ ने एकलव्य क्रिकेट कप टूर्नामेंट केवल sc-st के बच्चों में स्वाभिमान जगाने के लिए आयोजन पूरे बिहार स्तर पर कराने का प्रण लिया है और भारत देश के अंदर दलित समाज के बच्चों की सभी खेलों में भागीदारी सुनिश्चित कराने की यह एक शुरुआत है.