पटना के फतुहा विधानसभा अंतर्गत उसफा पंचायत में जदयू नगर निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत प्रभाकर यादव ने स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया, इस स्वास्थ्य शिविर में पटना के बहुचर्चित पारस हॉस्पिटल के किडनी रोग विशेषज्ञ डॉ ऋषिकेश और उनके सहयोगी डॉक्टरों ने इस जांच शिविर में सैकड़ो लोगो का निशुल्क जांच किया और उन्हें रोग से संबंधित मुफ्त में दवाईया भी दी गई.
इस मौके पर जदयू नगर निकाय के प्रदेश अध्यक्ष के साथ जदयू नगर निकाय के प्रदेश महासचिव प्रियरंजन सिंह, प्रदेश सचिव मनोज उपाध्याय और कई गणमान्य लोग उपसस्थित थे, आपको बता दे कि रंजीत प्रभाकर यादव ने इससे पहले भी फतुहा विधानसभा में नेत्र जांच शिविर के अलावा और भी कई सामाजिक आयोजन करते आ रहे है, पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आगे फतुहा शहर में निशुल्क और भी कई तरह के रोग के स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया।