पटना में कन्हैया के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान क्यों हुआ हंगामा और क्यों लिट्टी चोखा करने लगे कन्हैया

1073
0
SHARE
जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार 38 जिलों का दौरा कर पटना पहुँचे और बताया कि जन गण यात्रा आज पटना पहुँचा है और आने वाले दिनों में हम पटना के अलग अलग इलाको में कैम्पेन करेंगे, और 27 फरवरी को 10 बजे ऐतिहासिक गांधी मैदान में ये नागरिकता बचाओ देश बचाओ रैली होगी, ये पूरी लड़ाई नागरिक और नागरिकता को बचाने की है, वही कन्हैया कुमार ने कहा कि जैसे ncr और npr के सवाल पर जैसे शाहीनबाग बना है वैसे ही रोजगारों के सवाल है वैसा बेरोज़ार बाग नही बनना चाहिए, के सवाल सरकार से नही पूछा जाना चाहिए,

 

कन्हैया कुमार ने पीएम मोदी के लिट्टी खाने पर भी हमला किया और कहा कि ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति है और मोदी जी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री है तो ये बड़े लोगो की बड़ी बात है हमलोग साधारण लोग है तो असाधारण चीजो पर अपना ध्यान केंद्रित नही करते है हम यही देख पा रहे है कि मोदी जी जब लिट्टी चोखा खा रहे थे तो दारोगा अभियार्थी को पीटा जा रहा था लिट्टी चोखा खाए लेकिन लिट्टी चोखा खा लेने से बिहारियों को धोखा दे देंगे मुझे इसकी संभावना नही लगती.

वही कन्हैया की पिसी के दौरान एक बुजुर्ग महिला ने हंगामा किया और कन्हैया के बारे में तरह तरह की बाते बोलने लगी जिसके बाद महिला कार्यकर्ता ने बुजुर्ग महिला को एक कमरे में बंद कर दिया।

LEAVE A REPLY