पटना में एक बार फिर शिक्षक बन गया दानव, मामला पटना के चर्चित स्कूल का है जहाँ के शिक्षक जॉन पॉल पर एक पूर्वर्ती छात्रा ने गंभीर आरोप लगाते हुए पटना के महिला थाना में fir दर्ज कराया है, छात्रा का आरोप है जब वो स्कूल में पढ़ती थी तब से जॉन पॉल उसके साथ छेड़खानी करता था और अब 10 साल बीत चुके है उसके बाद भी जब भी स्कूल किसी काम से जाती है तो उसके साथ छेड़खानी और गंदी हरकत करने का प्रयास करता है.
छात्रा ने अपने fir में लिखा है कि 9 दिसम्बर को पटना के एक सेंटर पर वो ctet की परीक्षा दे रही थी और उस परीक्षा केंद्र पर जॉन पॉल परीक्षा निरीक्षक थे और जॉन पॉल ने उसी दिन परीक्षा केंद्र पर छात्रा को जबर्दस्ती अपने हाथ से खींचकर उसे पकड़ लेता है और इधर उधर छूने लगता है और मुह दबाने लगता है, अब छात्रा पटना के महिला थाना में fir कर आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग कर रही है।