पटना में अधिवक्ताओ ने निकाला विरोध मार्च, सरकार से की ये मांग

1066
0
SHARE

पटना व्यवहार न्यालय के अधिवक्ताओं ने तीस हजारी कोर्ट में अधिवक्ता की पिटाई के खिलाफ पटना सिविल कोर्ट से मार्च निकाला, मार्च कर रहे अधिवक्ताओ ने सरकार advocate protectation act लागू करने की मांग की, अधिवक्ताओ ने कहा कि तीस हजारी कोर्ट में जो घटना घटी है उसकी निंदा करती हूं, पुलिस के मनमाने रवैये से हमलोग अधिवक्ता समाज काफी आहत है, वकीलों के बीच और पुलिस के बीच जबतक मित्रवत संबंध नही होगा, जब तक आप वकीलों को सम्मान नही दीजियेगा, हमारा एक्ट कहता है कि वकील ऑफिसर ऑफ द कोर्ट है, लेकिन हम वकीलों की स्थिति एक मजदूर से भी बत्तर है, कोई भी घटना घट जाती है हमारे साथ अनहोनी हो जाती है हत्या कर दी जाती है लेकिन कोई हमारा देखने वाला नही होता है, हमे सुरक्षा नही मिलती है, हमलोगों को कौन देखेगा हमलोग कहा जाए, हमलोग न्याय को रिस्पेक्ट करते है, आज जो दिल्ली पुलिस ने हमारे एडवोकेट के साथ घटना की है कि वकीलों को दौरा दौरा कर पीटा है, तो मैं मुख्यमंत्री से मांग करती हूं कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट हर हाल में लाया जाए. यदि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं हुआ तो मैं मरने के लिए तैयार हूं सुसाइड करने के लिए तैयार हूं.

LEAVE A REPLY