पटना में कुसुम एग्रो एंडेवर ने चार पंचायतो के गरीबो को बांटा कंबल

1187
0
SHARE

बिहार की राजधानी पटना में कई बड़े बड़े बिजनेसमैन है और कई बड़ी बड़ी फैक्टरी भी चल रही है लेकिन इन सबके बीच सायद ही कुछ लोग है जो अपनो से ज्यादा अपने आस पास रहने वाले गरीबो के लिए कुछ करते है, पटना से सटे परसा के सिमरा में कुसुम एग्रो एंडेवर प्राइवेट लिमिटेड नाम की राईस मिल है जिसकी स्थापना आज से पांच साल पहले हुई थी, इसकी स्थापना डॉ कृष्ण देव नारायण, गौतम कुमार, श्रीकांत, लक्ष्मीकांत, चंद्रकांत और देवकांत जी ने की थी.

वही आज इस राईस मिल की पांचवी वर्षगांठ पर पुनपुन और परसा के चार पंचायतो के गरीबो के बीच कंबल का वितरण किया गया और सेवा भाव से सैकड़ो गरीबो को भोजन भी कराया गया, वही इस अवसर पर सुईथा पंचायत के मुखिया नवलेश कुमार सहित कई गणमान्य अतिथि मौजद थे और सभी कुसुम एग्रो एंडेवर प्राइवेट लिमिटेड के इस पहल की काफीी सराहना की.

 

 

LEAVE A REPLY