राजधानी के अशोक राजपथ स्थित उर्दू अकादमी हाल में वतन विकास और्गिनाइजेशन के द्वारा मुस्लिम अधिकार के लिए सेमीनार का आयोजन किया गया ! इस आयोजन में राज्य के विभिन्न जिलों से प्रतिनिधि,बुद्धिजीवी एवं कार्यकर्तागण शामिल हुए !
सेमीनार को सम्बोधित करते हुए वतन विकाश ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष अन्जारुल हक सहारा ने कहा कि बिहार सरकार हम मुसलमानो के साथ अन्याय कर रही है, साथ ही सरकार पर साम्प्रदायिकता को खुलम- खुल्ला बढ़ावा दे रही है जिसका शिकार गरीब मुसलमान हो रहा है,साथ ही मो० सहारा ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जिस प्रकार हिन्दू समाज के उच्च वर्ग की जाती गोश्वामी, सन्यासी, गिरी, को ओबीसी -१ में हस्तांतरीत करने का काम किया है उसी प्रकार मुसलमानों के साथ अनदेखी ना की जाये,
मौके पर पूर्व विधाक अख्तरुल ईमान ने कहा कि वर्त्तमान हालत में मुसलमानों को आरक्षण दे कर हीं आगे बाढाया जा सकता है, मो० ईमान ने कहा कि सरचर कमिटी की सिफारिश पर मसलमानों को आरक्षण दिया जाये ! साथ हीं हमारे मसाले को भी इमानदारी से हल किया जाए