इंडिया-ऑस्ट्रेलिया T20 मैच में सट्टेबाजी करने वाले गिरोह को पटना पुलिस ने दबोचा

3040
0
SHARE

भारत और ऑस्ट्रेलिया के टी 20 मैच की सट्टेबाजी करते 2 सट्टेबाज को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है, ये सट्टेबाज पटना के गाँधी मैदान थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किये गए, पुलिस ने इनके पास से 3 लाख रूपये, दर्जनों मोबाइल और पासपोर्ट भी बरामद किया है, दरअसल गाँधी मैदान पुलिस को सूचना  मिली थी गाँधी मैदान इलाके के हक मंजिल अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 302 और 303 में कुछ सट्टेबाज मंगलवार को हो रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के टी 20 मैच की सट्टेबाजी कर रहे है,

इस सूचना पर गाँधी मैदान थाना पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए फ्लैट में छापेमारी की और रंगे हाथो दो सट्टेबाजों को ऑनलाइन मोबाइल पर सट्टेबाजी करते हुए मो० राजा और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया, पुलिस की माने तो इन सट्टेबाजो का सम्बन्ध कई बड़े बड़े लोगो से है, इनके मोबाइल डिटेल्स को खंगाला जा रहा है ताकि ये पता चल सके की इनका नेटवर्क देश के किन राज्यों में है, और कौन कौन से लोग इसमें शामिल है.

LEAVE A REPLY