पटना में पकड़े गए यूपी के 14 रईस लुटेरे, यूपी से पटना प्लेन से आकर लोगो को लूटकर फुर्र हो जाते.

2395
0
SHARE

पटना पुलिस ने यूपी के बिजनौर में रहने वाले 14 रईस लुटरों को गिरफ्तार किया है, ये सभी लुटेरे यूपी से पटना प्लेन से आते और भाड़े पर कार बुक कर लोगो को कार में बैठाने के बाद हथियार के बल पर लूटपाट कर प्लेन पकडकर फरार हो जाते, ये सभी देश के कई राज्यो में लूटपाट की घटना को काफी अर्से से अंजाम देते आ रहे थे, ये विदेशी नागरिकों को भी अपना निशाना बनाते थे, पुलिस की माने तो ये गिरोह का मुख्य सरगना मो0 सहजाद है, जो यूपी के बिजनौर में लूट की रकम से कई बड़ी संपत्ति भी खरीद रखी है, पुलिस ने इन लुटेरो के पास से 200 अमेरिकन डॉलर सहित लाखों रुपये के साथ लूट का सामान और दर्जनों हथियार भी बरामद किया है

https://youtu.be/JXXO9-8ARBA

वही पकडें गए सभी लुटेरों ने अपना जुर्म भी कबूल लिया है, और मो० शहजाद ने बताया कि वो गाड़ी में लोगो को बैठाकर लूट लेते थे.

LEAVE A REPLY