सृजन घोटाले के 17 आरोपियों को आज पटना सीबीआई कोर्ट में हुई पेशी.

1720
0
SHARE
भागलपुर सृजन घोटाले के 17 आरोपियों को आज पटना सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भागलपुर से पटना लाया गया, सीबीआइ कोर्ट में सभी अभियुक्तों को, लगभग 1300 करोड़ के घोटाले के आरोपियों की पेशी दौरान सीबीआई के आये तीन अधिकारियो ने सभी आरोपियों को भागलपुर जेल भेजने आग्रह न्यालय से किया, जिसके बाद न्यालय ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में सभी अभियुक्तों को भागलपुर जेल भेज दिया, सभी अभियुक्तों पर 406. 419 और 420 लगाया गया है, और आज सिर्फ इन आरोपियों की हाजिरी दर्ज की गयी, कोई सुनवाई  हुई,

इन आरोपियों को पेश किया गया था सीबीआई की विशेष अदालत में.

1 इंडियन बैंक के कर्मचारी (अजय पांडेय)
2 डीएम के स्टेनो (प्रेम कुमार)
3 भू-अर्जन विभाग के नाजिर (राकेश झा)
3 फर्जी प्रमाण पत्र व पासबुक बनाने वाला (बंशीधर झा)
4 जिला परिषद के कर्मचारी (राकेश कुमार)
5 बैंक ऑफ बड़ौदा के रिटायर्ड मैनेजर (अरुण कुमार सिंह)
6 भागलपुर के जिला कल्याण पदाधिकारी (अरुण कुमार)
7 मनोरमा देवी का ड्राइवर(विनोद कुमार मंडल)
8 सृजन की प्रबंधक (सरिता झा)
9 को-ऑपरेटिव बैंक कहलगांव की कर्मचारी (सुनीता चौधरी)
10 बांका को-ऑपरेटिव बैंक के मैनेजर (विजय गुप्ता)
11 बैंक ऑफ बड़ौदा के असिस्टेंट मैनेजर (अतुल रमण)
12 नवगछिया को-ऑपरेटिव बैंक के मैनेजर (अशोक कुमार)
13 भागलपुर को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व मैनेजर (सुधांशु कुमार दास)
14 सहरसा के जिला सहकारिता पदाधिकारी (पंकज कुमार झा)
15 भागलपुर को-ऑपरेटिव बैंक के लेखा प्रबंधक (हरिशंकर उपाध्याय)
16 सृजन के ऑडिटर (सतीश चंद्र झा)
17 एके सिंह।

LEAVE A REPLY