काफी दिनों बाद नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर पहुंचे। इस बीच कोरोना की दूसरी लहर के दौरान तेजस्वी ने अपने क्षेत्र के लिए एक करोड़ की राशि दी थी। अब सशरीर इलाके की समस्या जानने पहुंचे हैं। हालांकि, आते ही उन्हें काले झंडे भी देखने पड़े।

तेजश्वी यादव पटना से अपनी कार पर सवार होकर राघोपुर पहुंचे,वहां उन्होंने नांव पर दियारा के कटाव का जायजा भी लिया। साथ ही सरकार पर यह इल्जाम भी लगाया कि द्वेष की वजह से इस क्षेत्र के विकाश का कार्य धीमा हो गया है। मीडिया से बात करते वक्त उन्होंने कहा कि यहां कई जगह कटाव है। साथ ही उन्होंने कहा कि जब वे डिप्टी सीएम थे तब 900 करोड़ खर्च कर विकास का काम किए थे,परन्तु अब सरकार बदल गई है।

राघोपुर में कुछ युवाओं ने तेजस्वी यादव को काला झंडा दिखा दिया। वो कर्मोपुर गांव के कटाव का जायजा लेने के बाद लंका टोला जा रहे थे। इसी क्रम में मेदनी चौक पर उन्हें काला झंडा दिखाया गया। ग्रामीणों का कहना था कि तेजस्वी कोरोना काल में देखने तक नहीं आए, अब राजनीति करने दो माह बाद आए हैं।

REPORT : AKSHAY DEEP