पटना में मनीष सिन्हा ने फिर लगवाया मुफ्त जांच शिविर

1032
0
SHARE

भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के परिवार से आने वाले मनीष सिंहा अमेरिका में 10 साल नौकरी करने के बाद अब अपने देश लौटकर बिहार के विकास में लगे है, स्वास्थ्य , शिक्षा और रोजगार पर खुद को केंद्रित कर कार्य में लगे हुए है मनीष सिन्हा

केका

बिहार बीजेपी के एनआरबी सेल के को – कन्वेनर मनीष सिंहा ने अपने संगठन बिहार पॉजिटिव के माध्यम से कुम्हरार क्षेत्र की जनता के लिए साप्ताहिक मुफ्त जांच शिविर की शुरुआत कर दी है,

पिछले हफ्ते ये जांच शिविर लोहिया पार्क में लगी थी और आज कंकड़बाग के चित्रगुप्त कॉलोनी के एल.आई.सी पार्क में लगी, सुबह- सुबह भ्रमण करने वाले सैकड़ो लोगों ने अपना डायबिटीज और बीपी का मुफ्त जांच करवाया,

मनीष सिंहा की बिहार पॉजिटिव संस्था पिछले कई सालो से मुफ्त नेत्र शिविर , मोतीयाबिंद का इलाज करवा रही है.

LEAVE A REPLY