भारतीय जनता पार्टी ने बिहार चुनाव में मैनीफेस्टो में योगदान देने के लिए राज्य के लोग और बाहर रह रहे लोगों से सुझाव मांग रही है, बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल पिछले महीने पीसी कर ये बात कही, वहीं अब बीजेपी एनआरबी सेल की ओर से उनके अपने फेसबुक पेज से इसको रिलीज किया गया है.
कुछ कहिए इस बार, आपका बिहार आपको सुनना चाह रहा है।अनिवासी बिहारियों को अपने राज्य के विकास में योगदान देने का सुनहरा…
Posted by Bihar Dil Mein on Saturday, 10 October 2020
वही बीजेपी एनआरबी सेल के को कन्वेनर मनीष सिंहा ने इसको लेकर बताया कि ‘ बहुत से बिहारी देश विदेश में सफलता के झंडे गाड़ रहे है, वो भी अपने राज्य के विकास में योगदान देना चाह रहे है और उनके सुझाव से प्रदेश के उन्नति को तेज गति देंगे.
बिहार एनआरबी सेल और मनीष सिंहा लगातार कई सालो से बाहर रह रहे बिहारियों को जोड़ रहे है , पिछले माह के डिजिटल कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रविशंकर और बिहार भाजपा प्रमुख ने 400 से ज़्यादा अप्रवासी बिहारियों को संबोधन किया और उसी दिन अप्रवासी बिहारियों से सुझाव मांगने की घोषणा की थी, और कहा थे बेहतर सुझावों को वो भाजपा अपने मैनिफेस्टो में जगह देगी, और आने वाली एनडीए सरकार उसे लागू करेगी.