बिहार आने वाले अप्रवासी मजदूरो के लिए स्वाथ्य विभाग है तैयार: मंगल पांडे

1042
0
SHARE

बिहार के अप्रवासी मजदूरो के लिए बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है, आज स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि बिहार के बाहर में फंसे लोगों की बड़ी संख्या है और केंद्र के दिशा निर्देश पर सभी बिहार आएंगे साथ ही लोगो के आने को लेकर पूरा सिस्टम बन चुका है, किसी को कोई असुविधा नही होगी, सभी के स्क्रिनिग की पूरी तैयारी कर ली गई है. शुरू में 100 – 125 जांच होता था आज कुल 6 जगहों पर 1600 से 1800 जांच किया जा रहा है, भागलपुर और गया में जांच की अनुमति केंद्र सरकार के मांगी गई है. बिहार में आज भी दूसरे राज्यो की तुलना में स्थिति ठीक है, हम लगातार बेहतर करने का प्रयास कर रहे है.

 

LEAVE A REPLY